झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: मॉडल रेलवे स्टेशन बनने की ओर बढ़ रहे धनबाद के कदम, महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने दिए कई दिशा-निर्देश - पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा

धनबाद को मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है. इसी संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार को धनबाद पहुंचे थे.

Eastern Central Railway General Manager
धनबाद रेलवे स्टेशन की खबर

By

Published : Mar 11, 2023, 4:59 PM IST

धनबाद: भारत सरकार ने धनबाद रेलवे स्टेशन को मॉडल जंक्शन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्टेशन का मॉडल प्रारूप तैयार किया गया है. इसी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार को विशेष ट्रेन से धनबाद पहुंचे. जहां रेल अधिकारियों ने महाप्रबंधक का स्वागत किया. जिसके बाद अनुपम शर्मा ने धनबाद रेलवे स्टेशन के दोनों छोर और रेलवे कॉलोनी का निरिक्षण किया.

यह भी पढ़ें:Tamilnadu Violence Case: यात्रियों के लिए तरस रहा एलेप्पी एक्सप्रेस, झारखंड से तमिलनाडु जाने वाली ट्रेनों में सन्नाटा

धनबाद स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर नए डीआरएम कमल किशोर सिन्हा और निवर्तमान डीआरएम आशीष बंसल के साथ पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने चर्चा की. साथ ही रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली. धनबाद रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण से संबंधित नक्शा और लेआउट की जानकारी महाप्रबंधक को दी. महाप्रबंधक ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. दक्षिणी छोर के बाहरी लुक को लेकर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात अधिकारियों से कही. महाप्रबंधक ने आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि धनबाद स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है. इसके लिए धनबाद रेल मंडल के अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. पिछले दिनों धनबाद स्टेशन के आसपास के सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त कराया गया था. जिसका दुकानदारों ने विरोध भी किया था. हालांकि दुकानदारों के विरोध के बावजूद भी रेलवे ने अतिक्रमण जमीन को खाली कराने में सफलता पाई. रेलवे के अधिकारी इसी गति से काम करते रहे तो उससे जल्द ही मॉडल स्टेशन का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. इसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details