झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों के परिचालन में किया बदलाव, रूमा-चंदारी के मध्य थर्ड लाइन पर एनआई कार्य को लेकर फैसला - पुरी आनंद विहार टर्मिनस

रेल प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और कई का समय. किन-किन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Non Interlocking Work In Ruma Chandari Root
East Central Railway Changed Operation Of Trains

By

Published : Apr 7, 2023, 1:31 PM IST

धनबाद:रूमा-चंदारी के मध्य थर्ड लाइन की नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (एनआई) को लेकर पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में रेल प्रशासन ने अस्थायी बदलाव किया है. जिसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किए गए हैं. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ं-Alert For Rail Passengers: पूर्व मध्य रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया कैंसल, कुड़मी समाज के आंदोलन को देखते हुए उठाया एहतियातन कदम

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्टः12 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते जाएगी. वहीं 12 अप्रैल को सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते जाएगी. वहीं 12 अप्रैल को बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अछनेरा-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मनिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते जाएगी.

इन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 12 अप्रैल को अलीपुरद्वार जं. से खुलने वाली 15483 अलीपुरद्वार जं.-दिल्ली एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जं. से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 12 अप्रैल को टाटा से खुलने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 12 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. 12 अप्रैल को पुरी से खुलने वाली 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं

12 और 13 अप्रैल के लिए किए गए बदलावः 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12488 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 13 अप्रैल को दिल्ली से खुलने वाली 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. वहीं 12 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.सरसौल के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी, वहीं गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सरसौल के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी, वहीं गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल को टुंडला और चाकेरी के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी, गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल को टुंडला और चाकेरी के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी, वहीं गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 13 अप्रैल को टुंडला और चंदारी के मध्य 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी, वहीं गाड़ी संख्या 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 अप्रैल को प्रयागराज छिवकी और सुरसौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details