धनबाद: जिले में ई-समाधान पोर्टल के जरिए अब लोगों की समस्या का निवारण होगा. मंगलवार से इसकी विधिवत शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को ई-समाधान पोर्टल पर 23 लोगों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई.
प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि प्रथम दिन समाहरणालय के जन शिकायत कोषांग से 14 सहित कुल 37 शिकायतें दर्ज की गई. अधिकतर जमीन, बिजली, पेंशन, विधि व्यवस्था इत्यादि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि ई-समाधान पोर्टल पर ससमय शिकायतों का निवारण होगा. लोगों को होने वाली परेशानियां भी दूर होगी और आमजनों में प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना बढ़ेगी.