झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में पानी की किल्लत, लोगों ने निगम के अधिकारियों को बंधक बनाकर सुनाई खरी-खोटी - ईटीवी झारखंड न्यूज

गर्मी के मौसम में झारखंड में कई जगहों पर पानी की समस्या होती है, लेकिन बरसात के मौसम में भी पानी की किल्लत होगी, लोगों ने सोचा नहीं होगा. धनबाद के कई इलाके में पीने के पानी की समस्या के कारण लोगों ने सड़क को घंटों जाम किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Jul 17, 2019, 12:06 AM IST

धनबाद: जिले के धनबाद-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया. जहां लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया. साथ ही निगम अधिकारियों को बंधक भी बनाया.

देखें पूरी खबर


धनबाद में पीने की पानी की समस्या गर्मी के दिनों में आम बात है. झरिया इलाके में पीने के पानी के लिए कई बार खूनी संघर्ष भी देखने को मिल चुका है, लेकिन अब यह मामला ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:-मरहम लगाने पहुंचे विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा, पूछा- जब घर तोड़े जा रहे थे तब कहां थे?
बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र के कोरंगा बस्ती के समीप मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. क्योंकि इस बरसात के महीने में भी वहां के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है.
जाम के पहले स्थानीय लोगों ने नगर निगम के कुछ अधिकारियों को बंधक बना लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने 5 घंटों तक सड़क जाम रखा. जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details