धनबादः पूर्व मध्य रेल जोन में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (many trains changed from Dhanbad) किया गया है. इसको लेकर पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों में खड़ी की गयी है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में हो रहे प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- Video: देवघर में अग्निपथ योजना का विरोध, जसीडीह में सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़
पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 17.06.2022 को 13.40 बजे प्रस्थान, इसका आंशिक समापन किया गया है. वहीं 13346 सिंगरौली- वाराणसी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.2022) को गोमो में रद्द किया गया है. 03602 धनबाद-सिंदरी पैसेंजर और 03327 सिंदरी-गोमो पैसेंजर ट्रेन नहीं चली है. पूर्व मध्य रेल में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (operation of many trains changed) किया गया है.