झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 10 लाख का जुर्माना - jharkhand news

धनबाद डीटीओ ने मैथन में वाहन चेकिंग अभियान(vehicle checking operation in Dhanbad) चलाया. जिसके तहत बिना टैक्स दिए गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया. कई गाड़ियों को जब्त भी किया गया

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 8:18 AM IST

धनबादः जिला परिवहन विभाग के डीटीओ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात मैथन ओपी के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया(DTO conducted vehicle checking operation). इस अभियान के तहत झारखंड से बंगाल प्रवेश करने वाली यात्री बस समेत छोटे बड़े लगभग 50 गाड़ियों को पकड़ा गया. जिन पर लगभग 10 लाख रुपये का चालान काटा गया


परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाईःआपको बता दें कि बिहार बंगाल एवं विभिन्न राज्यों से बड़े एवं छोटे वाहन बिना झारखंड परमिट के झारखंड में प्रवेश करते हैं और क्षमता से अधिक वाहनों में सवारी लोड लेकर सरपट सड़कों पर दौड़ते हैं. जिसके मद्देनजर धनबाद DTO राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मंगलवार की रात मैथन ओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया है.

देखें पूरी खबर
कई गाड़ियों को किया गया जब्तःपकड़े गए वाहनों में झारखंड से पश्चिम बंगाल आने जाने वाली यात्री बसें, हाईवा, 407 ट्रक, पिक अप सहित दूसरे वाहन भी शामिल हैं. जिसने झारखंड का रोड परमिट टैक्स नहीं चुकाया था. इसके साथ ही कई गाड़ियों में ओवर लोड की वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया. डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इन गाड़ियों का चालान और सीजर लिस्ट काटा गया है. वाहनों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है. डीटीओ के अनुसार आगे भी इस तरह का अभियान मैथन क्षेत्र में चलता रहेगा. जिससे कि नियमों का पालन करते हुए झारखंड सरकार के राजस्व में वृद्धि हो.जांच के दौरान मचा हड़कंपः बता दें कि इस अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दो (NH 2) पर परिवहन नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी दिखी. जांच अभियान की कार्रवाई के दौरान झारखंड से पश्चिम बंगाल प्रवेश करने वाली सभी छोटे वाहनों एवं यात्री बस रास्ते में ही खड़े हो गए. जिसके कारण कुछ घंटे के लिए लंबी कतारे लग गई.
Last Updated : Sep 28, 2022, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details