झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के अड्डे पर की गई छापेमारी, शराब की कई बोतल और पाउच बरामद - Illegal alcohol in Holat of Dhanbad

बाघमारा के डीएसपी मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें पुलिस को कई अवैध शराब की बोतल बरामद हुई है. उन्होंने जानकारी दी की दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी

By

Published : Oct 1, 2019, 6:46 AM IST

धनबाद:बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कई होटलों और दुकानों में छापेमारी की, जिसमें अवैध शराब की कई बोतल बरामद की गई. आचनक हुए छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शहर के कई होटलों और दुकानों में अवैध शराब बेची जा रही है, जिसके बाद बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने अपने पूरे दल-बल के साथ कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें कई अवैध शराब की बोतल बरामद की गई. हालांकि छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि पूजा में शराब के कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए छापेमारी की जा रही है. मनोज कुमार ने कहा की शहर में अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details