झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएसपी ने दामोदर नदी किनारे की छापेमारी, नदी से कोयला भरी बोरियां की जब्त - दामोदर नदी किनारे अवैध कोयला

कोयलांचल में कोयले के काले कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाटडीह ओपी अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे बाघमारा डीएसपी ने छापेमारी कर कोयले से भरी बोरियां जब्त की हैं. कोयले की ये बोरियां नदी के पानी मे फेंकी हुईं थीं.

DSP raids illegal coal site along Damodar river in dhanbad
डीएसपी ने दामोदर नदी किनारे अवैध कोयला स्थल पर की छापेमारी

By

Published : Jan 24, 2021, 9:47 PM IST

धनबादः कोयलांचल में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय स्तर पर अफसरों की साठ-गांठ से यह कारोबार फल-फूल रहा है. भाटडीह ओपी अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बोरियों में भरा कोयला जब्त किया है. कोयले की ये बोरियां नदी के पानी मे फेंकी गईं थीं.

दो महीने में तीसरी बार छापेमारी

मामले में हमेशा की तरह एक बात जरूर सामने आई है कि छापेमारी में किसी भी धंधेबाज को गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यह अपने आप में गंभीर विषय है. दो महीने में यह तीसरी बार छापेमारी है. लेकिन धंधे में संलिप्त लोगों की न ही अबतक गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः डेढ़ साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

यह पूरा प्रकरण भाटडीह ओपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान, तो खड़ा करता ही है. साथ धंधेबाजों से पुलिस की साठ-गांठ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details