झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DRM धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर का किया निरीक्षण, मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का लिया जायजा

डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने धनबाद जंक्शन के दक्षिण साइड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि धनबाद रेल मंडल अति महत्वपूर्ण स्टेशन धनबाद के दक्षिणी छोर को बैंक मोड़ और बरमसिया से सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा.

drm inspected southern end of railway station
स्टेशन के दक्षिणी छोर का निरीक्षण

By

Published : Oct 1, 2020, 12:55 PM IST

धनबादःधनबाद जंक्शन के दक्षिण साइड का डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मार्च तक स्टेशन के दक्षिणी छोर को बरमसिया और बैंक मोड़ से जोड़े जाने की बात कही.

देखें पूरी खबर
जंक्शन के दक्षिण साइड का निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान अनिल कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि धनबाद रेल मंडल अति महत्वपूर्ण स्टेशन धनबाद के दक्षिणी छोर को बैंक मोड़ और बरमसिया से सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा. कोयलांचलवासियों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए अब अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन के दक्षिणी छोर में रेलवे की टीम ने सर्वे का भी काम शुरू कर दिया है. डीआरएम ने बताया कि सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे कि मार्च तक स्टेशन के दक्षिणी छोर को बरमसिया और बैंक मोड़ से जोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें-अनलॉक-4 के अंतिम दिन बोले सीएम हेमंत सोरेन, भारत सरकार के निर्णय के आधार पर राज्य में छूट पर होगा विचार

श्रमिक चौक पर ट्रैफिक का लोड
बता दें कि रेलवे स्टेशन का दक्षिणी छोर को मुख्य मार्ग से जोड़ देने के बाद उत्तरी छोर पर और श्रमिक चौक पर ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा, जिससे कई इलाकों के लोगों को स्टेशन पहुंचने में सुविधा मिल सकेगी. धनबाद जंक्शन के दक्षिणी छोर में सबवे का काम सात माह में बनकर तैयार हो जाएगा. लगभग मार्च-अप्रैल में बनकर सबवे आम यात्री के लिए शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details