धनबाद: कोरोना से लड़कर जिंदगी की लड़ाई जीतने वाले रेलवेकर्मी गौतम कुमार ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. रेलवे ने फिर से उन्हें उसी विभाग में कार्य करने की अनुमति दी है. रेलवे के अधिकारियों ने गौतम कुमार डे को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा.
धनबाद रेल मंडल कार्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन में गौतम कुमार डे को दोबारा ड्यूटी दी गई है. कोरोना की इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर पूर्व डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया और कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. संक्रमित लोग जब ठीक होकर अपने घर जाए तब आस पड़ोस के लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखें. इस उद्देश्य के साथ गौतम को सम्मानित किया गया है.