झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोजर की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी का काम किया ठप - बाघमारा बीसीसीएल में ड्रिल कर्मी की मौत

बाघमारा में अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के एक ड्रिल मशीन कर्मी की मौत डोजर की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद से परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कंपनी को बंद करवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को शांत करवाने में जुटी हुई है.

Drill machine worker dies in Dhanbad
डोजर के चपेट में आने से ड्रिल मशीन कर्मी की मौत

By

Published : Mar 2, 2020, 2:51 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत अंगारपथरा स्थित अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के ड्रिल मशीन कर्मी डोजर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जनार्धन की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और माइंस में काम बंद करवा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढे़ं:-ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक, बनायी रणनीति

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गए हैं. फिलहाल शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ है. वहीं मृतक के परिजन स्थानीय लोगों के साथ नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी परिसर में बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details