झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Traffic Police Action: दोपहिया पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य, नियम का पालन नहीं करने पर वसूला गया जुर्माना - झारखंड न्यूज

धनबाद में अब दो पहिया की सवारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अब दोपहिया वाहन चालक के साथ वाहन पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2023/jh-dha-01-dubble-helmet-jaruri-jh10023_04032023133925_0403f_1677917365_1075.jpg
Double Helmet Mandatory In Dhanbad

By

Published : Mar 4, 2023, 5:13 PM IST

धनबाद: धनबाद में अब मोटरसाइकिल चालकों को और सवारियों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि अब धनबाद में सिंगल नहीं डबल हेलमेट जरूरी हो गया है. शनिवार को जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने डबल हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला. अब शहर में अगर आप बाइक से चल रहे हैं तो डबल हेलमेट जरूरी है. न सिर्फ बाइक चलाने वालों को, बल्कि उसके पीछे बैठे शख्स को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है अन्यथा आपका चालान कटेगा.

ये भी पढे़ं-Firing in Dhanbad: धनबाद में मामूली विवाद में फायरिंग, लोगों ने कर दी आरोपी युवक की जमकर पिटाई
डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया वाहन जांच अभियानः शनिवार को धनबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में डीटीओ राजेश कुमार सिंह और ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर में अचानक इस जांच अभियान से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जहां-तहां भागते हुए नजर आए. इसी क्रम में कई लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. जिसमें उन लोगों से जुर्माना वसूला गया, जो वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए हुए थे. लेकिन उनके पीछे बैठे सहयात्री ने हेलमेट नहीं लगाई थी.

लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरतः इस संबंध में डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि धनबाद शहर के तमाम इलाकों में वैसे लोगों में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है जो स्वयं हेलमेट लगाते हैं, लेकिन उनके पीछे बैठे सहयात्री हेलमेट नहीं लगाते. जबकि मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों ही लोगों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है. अगर ऐसे चालकों और सवारों को फाइन नहीं किया जाएगा तो स्थिति यथावत बनी रहेगी, इसलिए आज अभियान की शुरुआत की गई है.

विभाग का अभियान रहेगा जारीः यातायात सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलाने का काम पूर्व में किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे सीरियस नहीं लिया और अब जुर्माना भरने के बाद लोगों की आदतों में बदलाव देखने को मिलेगा. आगे उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान लगातार जिले के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details