झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IMA झारखंड ने डॉक्टर्स डे का किया विरोध, कोडरमा प्रशासन की कार्रवाई से हैं नाराज - झारखंड न्यूज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड ने एक महिला डॉक्टर को कैदी वाहन में रिम्स लाए जाने के विरोध में डॉक्टर्स डे नहीं मनाया. साथ ही इस मामले को  लेकर एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड

By

Published : Jul 1, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 9:08 PM IST

धनबाद: देश भर में सोमवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड की ओर से डॉक्टर्स डे पर किसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया.

देखें पूरी खबर

जिले के टाउन हॉल स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें आईएमए के सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों डॉक्टर लगातार हिंसा के शिकार हो रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए आईएमए ने किसी तरह का कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया.

इस दौरान सुशील सिंह ने कहा कि कोडरमा प्रशासन की ओर से एक महिला डॉक्टर को कैदी वाहन में रिम्स लाया जाता है. यह सरासर मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग झारखंड सरकार से की है, साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक आईएमए की ओर से किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jul 1, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details