धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए चिंचित हैं. इसके लिए उन्होंने टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल में 'राउंड द क्लॉक' ड्यूटी के लिए डॉक्टर और नर्स प्रतिनियुक्ति की है.
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि एसएसएलएनटी अस्पताल में 3 डॉक्टर, 3 नर्स, 5 मेल वार्ड अटेंडेंट, 2 फीमेल वार्ड अटेंडेंट राउंड द क्लॉक सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इनकी ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक, दूसरी पाली की ड्यूटी दोपहर के 2 से रात के 10 बजे तक और तृतीय पाली रात के 10 से सुबह के 6 बजे तक रहेगी. साथ ही 'ऑन कॉल' सेवा देने के लिए 2 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की है, जो आवश्यकता पड़ने पर और बुलाने पर एसएसएलएनटी अस्पताल में पहुंचकर मरीज का उपचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल