झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः सदर अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी में तब्दील होगा, DMFT प्रबंधकीय समिति की बैठक में लिए गए ये निर्णय - खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक

धनबाद में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक आयोजित हुई. इस अवसर पर सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील करने सहित कई मामलों पर चर्चा की गई.

DMFT Managerial Committee Meeting in Dhanbad
धनबाद में DMFT प्रबंधकीय समिति की बैठक

By

Published : Feb 12, 2021, 8:29 PM IST

धनबाद: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस अवसर पर सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील करने, दसों प्रखंड में मॉडल सीएचसी बनाने, 262 लीडर स्कूल का निर्माण करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

उपायुक्त ने सभी योजना का दो-तीन माह में क्रियान्वयन करने, एक माह में पोषण और आजीविका के लिए एक वार्षिक योजना बनाने, ग्राम सभा से पारित अच्छे प्रस्तावों पर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विचार करने और टीम बनाकर योजना का विश्लेषण करने का निर्देश दिया.


विकसित किया जाएगा यूजर इंटरफेस
बैठक में उपायुक्त ने धनबाद गठन से लेकर अब तक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, टाटा और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कोल बियरिंग एरिया की रिपोर्ट तैयार करने, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपरोक्त कोल कंपनियों की ओर से नॉन कॉल बियरिंग एरिया में भूमि अधिग्रहण की विस्तृत रिपोर्ट देने, भूमि अधिग्रहण में कितनी पंचायत और गांवों पर प्रभाव पड़ा है. इसकी जनसंख्या के साथ रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी फंड से शुरू की गई सभी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से डीएमएफटी धनबाद और डीसी इंटर्न की ओर से विकसित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम वेब पोर्टल पर यूजर इंटरफेस विकसित किया जाएगा. इससे आम जनता और जनप्रतिनिधियों को डीएमएफटी से ली गई योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी, साथ ही डीएमएफटी से ली गई सभी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-स्पेशल ब्रांच के जमादार का कुएं से मिला शव, कई दिनों से थे लापता


बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन गोपाल दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार पाठक, अनिरुद्ध सोनी, आशा कुजुर, आदित्य बंसल, डीएसपी मुख्यालय-2 हिमांशु चंद्रवानी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details