धनबाद: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस अवसर पर सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील करने, दसों प्रखंड में मॉडल सीएचसी बनाने, 262 लीडर स्कूल का निर्माण करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.
उपायुक्त ने सभी योजना का दो-तीन माह में क्रियान्वयन करने, एक माह में पोषण और आजीविका के लिए एक वार्षिक योजना बनाने, ग्राम सभा से पारित अच्छे प्रस्तावों पर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विचार करने और टीम बनाकर योजना का विश्लेषण करने का निर्देश दिया.
विकसित किया जाएगा यूजर इंटरफेस
बैठक में उपायुक्त ने धनबाद गठन से लेकर अब तक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, टाटा और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कोल बियरिंग एरिया की रिपोर्ट तैयार करने, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपरोक्त कोल कंपनियों की ओर से नॉन कॉल बियरिंग एरिया में भूमि अधिग्रहण की विस्तृत रिपोर्ट देने, भूमि अधिग्रहण में कितनी पंचायत और गांवों पर प्रभाव पड़ा है. इसकी जनसंख्या के साथ रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.