झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक, योजनाओं को समय पर लागू करने का निर्देश

धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक (DMFT Council meeting in Dhanbad) हुई. धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट की इस मीटिंग में विधायक राज सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

District Mining Foundation Trust Council meeting in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Sep 29, 2022, 10:13 AM IST

धनबादः जिला में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट न्यास परिषद की बैठक (DMFT Council meeting in Dhanbad) हुई. बुधवार को हुई इस मीटिंग में डीएमएफटी की क्षेत्रवार भौतिक और वित्तीय स्थिति से सभी को अवगत कराया गया. वहीं कई अहम निर्णय भी जिला प्रशासन के द्वारा लिया गया. इसके अलावा परियोजनाओं को समय पर लागू करने को लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है.

धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) (District Mining Foundation Trust) न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गयी. हुई. बैठक में योजनाओं की समीक्षा (Review of schemes in DMFT meeting) के बाद उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एकीकृत कमांड सेंटर, ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम, 125 स्कूलों में टैब लैब, 154 स्कूलों में बाउंड्री वॉल, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन प्रणाली, अर्द्ध शहरी क्षेत्र में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था, चाइल्ड केयर यूनिट, मोबाइल पोषण वैन, पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रत्येक प्रखंड में 5 स्मार्ट पंचायत जैसी कई परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लिया जाएगा. वहीं जिला पुस्तकालय, वृद्धाश्रम, वर्तमान रूझानों पर युवाओं का कौशल विकास को स्वीकृति के लिए परिषद के समक्ष प्रस्तावित किया गया है.

देखें पूरी खबर


इस बैठक का उद्देश्य जिला में कार्यरत योजनाओं को पारित करना था. इसमें सैंकड़ों महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है. इन सभी योजनाओं को ग्राम सभा के माध्यम से पारित कर लिया जाएगा. वहीं शिक्षा, स्वास्थ, महिला रोजगार, कौशल केंद्र, खेल सहित अन्य योजनाओं पर विशेष रूप के ध्यान दिया गया है. उपायुक्त ने परिषद के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभी अनुमत परियोजनाओं को समय पर लागू किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details