झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक, कोरोना को लेकर चर्चा - धनबाद आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक

धनबाज जिले में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति ने कोविड-19 को लेकर बैठक की. जहां उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने संक्रमण को रोकने के लिए वर्तमान स्थिति पर और स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की. साथ ही निजी अस्पतालों में कोविड-19 की सुविधा प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गई.

dhanbad news
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 6:01 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त उमाशंकर सिंह लगातार संक्रमण रोकने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. वह कोरोना से निपटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के मद्देनजर बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की एक बैठक की गई, जिसमें कोरोना को लेकर मौजूदा हालात के साथ-साथ भविष्य में आने वाली समस्याओं और उससे निपटने को लेकर चर्चा की गई.

कोविड-19 से संबंधित बैठक
उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की कोविड-19 से संबंधित बैठक हुई. इस बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई. साथ ही डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर, पीएमसीएच, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल), चिकित्सक चिकित्सक कर्मी एवं सफाई कर्मियों का आकलन किया गया.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक

अस्पतालों में कोविड-19 की सुविधा
बैठक में भविष्य में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की सुविधा, बंद पड़े एवं पुराने परिसर में और निजी अस्पतालों में कोविड-19 की सुविधा प्रदान करने के लिए भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें-झारखंड-बंगाल सीमा का चिरकुंडा-बराकर ब्रिज सील, नहीं कर सकता कोई प्रवेश


निजी होटल में पेड आइसोलेशन
साथ ही निजी होटल में पेड आइसोलेशन, निजी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा, होम आइसोलेशन की सुविधा तथा कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के शव प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गई.


ये लोग रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई, वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी. वारियर, उप विकास आयुक्त डी.सी. दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 और 2 समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details