झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार से लगाई गुहार, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार तक पहुंचाएंगे बात

धनबाद जिले में बुधवार को डेकोरेटर्स एसोसिएशन की एक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जहां 23 सितंबर को 1500 लोगों की मानव श्रृंखला बनाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

district decorators association
धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन

By

Published : Sep 16, 2020, 10:16 AM IST

धनबाद:जलशा मैरेज हॉल बरमसिया में जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक की गई, जिसमें जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के 16 शाखाओं के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

कार्यकारिणी बैठक का आयोजन
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले छह महीने से सभी का व्यवसाय बिल्कुल नहीं चल रहा है. आगे दुर्गा पूजा है नवंबर-दिसंबर में मात्र 10 से 12 लग्न ही है. उसके बाद जनवरी से लेकर 22 अप्रैल तक कोई लग्न नहीं है. इस व्यवसाय से पूरे झारखंड में बीस लाख लोग मजूदूरी कर अपनी जीवन-यापन करते हैं. उसके बाद भी झारखंड सरकार अभी तक मात्र 50 लोगों को ही शादी में बुला सकते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति शादी नहीं करना चाहते हैं और जब तक शादी विवाह शुरू नहीं होगी तब तक कोई भी व्यवसाय नहीं चल सकता है.

निकाली जाएगी मानव श्रृंखला
बुधवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 सितंबर को सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 1500 सदस्यों की तरफ से कतार में मानव श्रृंखला बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहने हुए, हाथों में ग्लव्स और टोपी पहन कर शांतिपूर्ण तरीके से हाथ में तख्तियां लिए और नुक्कड़ तरीके से कुछ बेरोजगारी का स्टाल लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में खनन विभाग की टीम ने की छापेमारी, बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त

ये लोग रहे शामिल
बैठक में पुरूषोत्तम कुमार, संजय सांवरिया, जयशंकर प्रसाद, शिशिर चक्रवर्ती, निरज कुमार शाहा, संजय कुमार, मुनव्वर रब्बानी, अनिल कुमार गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव और कई अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details