झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर मंथन, लक्ष्य से पिछड़े काम में तेजी लाने पर चर्चा

धनबाद जिले में गुरुवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई और कार्यों में तेजी लाने पर भी विचार किया गया.

dhanbad news
धनबाद में जिला परिषद बोर्ड की बैठक

By

Published : Aug 13, 2020, 6:50 PM IST

धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की एक बैठक हुई. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया, हालांकि कोरोना के कारण जिला परिषद सदस्यों की संख्या बैठक में काफी कम रही. पूरे साल 2020 में यह दूसरी बैठक थी, इससे पहले लॉकडाउन के पूर्व एक बैठक आयोजित हुई थी.

जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित
जिले के नए डीडीसी दशरथ चंद्र दास के ज्वाइन करने के बाद अब जिला परिषद सदस्यों की उम्मीद काफी बढ़ गई है. जिला परिषद बोर्ड की बैठक की शुरुआत में धनबाद डीडीसी व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को जिला परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की तरफ से सम्मानित किया गया. मीडिया से बात करते हुए धनबाद डीडीसी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही मेरा आगमन धनबाद में हुआ है, इसलिए बैठक कर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: ठग ग्रामीणों को फर्जी बिल थमा रुपये वसूल ले गए, बिजली विभाग ने की पुलिस से शिकायत


कदम से कदम मिलाकर करेंगे काम
धनबाद डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दशरथ चंद्र दास ने कहा कि इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई और कार्यों में तेजी लाने पर भी विचार किया गया, जो कार्य रूके हुए हैं उन्हें फिर से चालू कराया जाएगा और जो चल रहे हैं उन्हें समय से पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कभी भी फाइल नहीं रूकेंगी और सभी सदस्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details