धनबादः मंगलवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों को लेकर सदस्यों ने हंगामा किया. वहीं, कई एजेंडों पर बोर्ड के सदस्यों ने सहमति प्रदान की. क्षेत्र में विकास के लिए 50 लाख की राशि का अनुशंसा करने का अधिकार भी बैठक में जिला परिषद के सदस्यों को प्रदान किया गया.
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई, डीडीसी सह परिषद के सचिव शशि रंजन विधायक राज सिन्हा सहित दूसरे सदस्य शामिल हुए. गौरतलब है कि जिला परिषद बोर्ड की बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से हुई लेकिन बाद में सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति को लेकर सदस्यों ने जोरदार तरीके से अपनी बातें रखी. पानी की आपूर्ति क्षेत्र में सुचारू रूप से हो इसके लिए सदस्य अपनी बातों पर अड़े रहे. बैठक के अंत में सदस्य हंगामा करने लगे. अपने-अपने क्षेत्र में विकास को लेकर सदस्यों में एक करोड़ की राशि देने को लेकर काफी देर तक गर्मागर्म बहस चली. अंत में इस राशि के लिए 50 लाख पर सहमति बनी.