धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) अष्टम उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. एक ऑटो चालक ने उन्हें SNMMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उन्हें एक ऑटो टक्कर मारते दिख रहा है. उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में कोल व्यवसायी के घर पर बमबाजी, पुराने विवाद में वारदात की आशंका
जानकारी के अनुसार हर सुबह उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे. रणधीर वर्मा चौक स्थित जज आवास से गोल्फ ग्राउंड तक वे मॉर्निंग वॉक करते थे. बुधवार को भी सुबह वह वॉक के लिए निकले थे, लेकिन सुबह सात बजे तक वह वापस नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई. सदर थाना की पुलिस को SNMMCH में एक लावारिस शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. न्यायाधीश के बॉडीगार्ड ने शव की पहचान की. उत्तम आनंद के सिर पर गहरे जख्म हैं, साथ ही कान से खून बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है.