धनबादः बीसीसीएल के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार से ही गैस रिसाव हो रहा है, जो गुरुवार तक जारी है. इसके साथ ही केंदुआ बाजार के पास भी गैस रिसाव शुरू हो गया है. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खासकर, यादव बस्ती पर सबसे ज्याजा खतरा बना हुआ है. हालांकि, गुरुवार को गैस रिसाव का जायजा लेने एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है.
यह भी पढ़ेंःBCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट, तेजी से गैस रिसाव
बीसीसीएल के अधिकारियों ने एसडीएम को बताया गया कि जिस स्थल पर गैस रिसाव और आग की लपटें उठ रही है, उसका दायरा काफी दूर तक है. इसकी भराई कराने में काफी समय लग सकता है. वहीं, गैस रिसाव वाले क्षेत्र के दायरे में यादव बस्ती के लोग आ सकते हैं. इससे यादव बस्ती में रहने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है.