झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: वासदेवपुर में हो रहा गैस रिसाव, जायजा लेने पहुंचा जिला प्रशासन

धनबाद के बीसीसीएल के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में गैस रिसाव गुरुवार को भी जारी है. इससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत बढ़ गई है. हालांकि, गुरुवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है.

dhanbad-administration-arrived-to-take-stock-of-the-gas-leak
वासदेवपुर में हो रहा गैस रिसाव का जायजा लेने पहुंचे जिला प्रशासन,

By

Published : May 20, 2021, 5:52 PM IST

धनबादः बीसीसीएल के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार से ही गैस रिसाव हो रहा है, जो गुरुवार तक जारी है. इसके साथ ही केंदुआ बाजार के पास भी गैस रिसाव शुरू हो गया है. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खासकर, यादव बस्ती पर सबसे ज्याजा खतरा बना हुआ है. हालांकि, गुरुवार को गैस रिसाव का जायजा लेने एसडीएम सुरेंद्र कुमार पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःBCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट, तेजी से गैस रिसाव

बीसीसीएल के अधिकारियों ने एसडीएम को बताया गया कि जिस स्थल पर गैस रिसाव और आग की लपटें उठ रही है, उसका दायरा काफी दूर तक है. इसकी भराई कराने में काफी समय लग सकता है. वहीं, गैस रिसाव वाले क्षेत्र के दायरे में यादव बस्ती के लोग आ सकते हैं. इससे यादव बस्ती में रहने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है.

बीसीसीएल प्रबंधन से मांगी गई रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यादव बस्ती के लोगों को पूर्व में दूसरे जगह शिफ्ट कराया गया था, लेकिन अब भी कुछ लोग बस्ती में रह रहे हैं. बीसीसीएल प्रबंधन से गैस रिसाव व उससे नुकसान को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details