धनबाद: सरकार के आदेश के बाद जिले में भी 1 सितंबर से सभी होटल, रेस्टोरेंट, बस संचालन, मॉल आदि सब कुछ खुल जाएंगे. इसी के मद्देनजर सोमवार को धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ होटल संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान होटल संचालकों से जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही. वहीं, होटल संचालकों ने कहा कि होटल खोल कर भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.
होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य
एसडीएम राज महेश्वरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1 सितंबर से सभी होटल चालू हो रहे हैं, लेकिन अभी सेपरेट बाथरूम वाले कमरों में ही लोग रह सकेंगे. कॉमन बाथरूम वाले कमरों में लोगों को रखने की इजाजत होटल संचालकों को नहीं दी गई है. इसके साथ ही साथ डॉरमेट्री अभी चालू नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल में जितने भी स्टाफ होंगे सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगे. वहीं, राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा. समय-समय पर प्रत्येक दिन होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा.