झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में गिरीडीह सांसद ने बंटवाया राशन, ग्रामीणों के खिले चेहरे - जीतपुर और खेशमी में गरीबों के बीच आजसू आहार का वितरण

कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन में मजदूरी नहीं करने के कारण गरीबों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जिले में रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने गरीबों के बीच आजसू आहार का वितरण किया.

Giridih MP distributed ration in Dhanbad
धनबाद में गिरीडीह सांसद ने बंटवाया राशन

By

Published : May 28, 2020, 6:31 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूर काम पर नहीं जा रहे हैं. मजदूरी नहीं करने के कारण घर के सदस्यों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सौजन्य से रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा गरीब लोगों को चिन्हित कर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर और खेशमी में गरीबों के बीच आजसू आहार का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसी साजिश को किया नाकाम, 40 किलो विस्फोटक लेकर चले थे आतंकी


इस मौके पर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन मंडल, भवानी महतो, सुनील महतो, सोहन मंडल, नीलकंठ मंडल, अंकित वर्णवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मनोज कुमार महतो ने कहा कि यह वितरण कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूर की समस्याओं को देखते हुए किया गया है. मजदूर के मजदूरी नहीं करने के कारण घर के सदस्यों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए आजसू आहार का वितरण किया गया है.

उन्होंने कहा कि चंद्रप्रकाश चौधरी के सौजन्य से पूरे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों को चिन्हित कर गरीब-परिवार और दिहाड़ी मजदूरों के बीच आहार का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने घरो में रहने, हाथों की सफाई करने और मास्क लगाने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में जितने भी गरीब और असहाय हैं, सभी को मदद पहुंचाई जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details