धनबाद: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों को सरकार विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है. लेकिन कुछ बिचौलिए अपने निजी स्वार्थ के कारण सरकार के इन प्रयासों में भी हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
जिले के ग्यारहकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत का है. जहां पीडीएस दुकानदारों के जरिए कम मात्रा में अनाज दिया जा रहा था. जिसके बाद लाभुकों ने इसकी शिकायत मुखिया से की है. वहीं, जांच के दौरान लाभुकों की शिकायत को मुखिया ने सही पाया. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई कराने की चेतावनी मुखिया ने दी. बता दें कि पंचायत के विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीण संतोष साहू ने शिकायत की कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की तरफ से वजन में हेराफेरी की जा रही है और लाभुकों को 1 किलो दाल की जगह 750 ग्राम डाल दिया जा रहा है.