धनबाद:हर दिन की तरह निरसा के बंगाल पाड़ा निवासी दिव्यांग गोलू साहू अपने घर के ही पास खुदिया नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह नदी के तेज बहाव में डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण नदी की तरफ आए. लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला.
इसे भी पढ़ें-ट्रक का पूजा कराने बिहार से पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत, दो बच्चों की बचाई गई जान
कब हुआ हादसा?
पानी में बहे गोलू साहू के छोटा भाई मोनू साहू ने बताया कि हर दिन वो नदी में नहाने के लिए जाता था. तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद उन्होने ने गालू को नहाने जाने से काफी रोका था. लेकिन वह दोपहर के लगभग 12:00 बजे बिना किसी को बताए नहाने चला गया. नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पल मिले हैं.
स्थानीय लोगों ने डूबते हुए देखा