झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: नदी के तेज बहाव में डूबा दिव्यांग, युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण - धनबाद दिव्यांग रेस्क्यू

धनबाद में दिव्यांग गोलू साहू अपने घर के ही पास खुदिया नदी में नहाने तो गया, लेकन वापस नहीं लौटा. नदी के तेज बहाव में युवक बह गया. ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

disabled boy drowned in khudiya river in dhanbad
धनबाद: नदी के तेज बहाव में डूबा दिव्यांग, युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण

By

Published : Jul 31, 2021, 10:41 PM IST

धनबाद:हर दिन की तरह निरसा के बंगाल पाड़ा निवासी दिव्यांग गोलू साहू अपने घर के ही पास खुदिया नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह नदी के तेज बहाव में डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण नदी की तरफ आए. लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें-ट्रक का पूजा कराने बिहार से पहुंचे युवक की उसरी नदी में डूबने से मौत, दो बच्चों की बचाई गई जान

कब हुआ हादसा?
पानी में बहे गोलू साहू के छोटा भाई मोनू साहू ने बताया कि हर दिन वो नदी में नहाने के लिए जाता था. तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद उन्होने ने गालू को नहाने जाने से काफी रोका था. लेकिन वह दोपहर के लगभग 12:00 बजे बिना किसी को बताए नहाने चला गया. नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पल मिले हैं.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने डूबते हुए देखा

आसपास के लोगों ने ही उसे नदी में डूबते हुए देखा. कई ग्रामीणों ने खुद नदी का किनारा खोजते-खोजते आगे बढ़कर युवक को तलाशा, लेकिन दूर-दूर तक लोगों को युवक नहीं दिखा. परिवार में गोलू साहू के अलावा उसका छोटा भाई मोनू साहू और उसकी एक बूढ़ी विधवा मां है. परिवार का गुजर-बसर छोटे भाई के गुपचुप बेचने से होता है. घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

नदी किनारे से कपड़े और चप्पल बरामद

इसे भी पढ़ें-झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

युवक के रेस्क्यू की कोई पहल नहीं

दुख तो इस बात को लेकर है कि अभी तक पुलिस और प्रशासन ने युवक के रेस्क्यू की दिशा में कोई भी पहल नहीं की. ग्रामीण खुद ही इसे फिलहाल ढूंढने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details