झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सैलानियों की लापरवाही से मैथन डैम में गंदगी का अंबार, प्रशासन है बेखबर - मैथन बांध में सैलानियों की लापरवाही

धनबाद का मैथन डैम सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है. हर साल दिसंबर और जनवरी महीने में यहां लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं और पिकनिक करते हैं. डैम के आसपास डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां गंदगी का अंबार लगना शुरु हो गया है.

Dirt spreading dirt in Maithon Dam in dhanbad
मैथन बांध में गंदगी का अंबार

By

Published : Jan 17, 2020, 6:22 PM IST

धनबाद: कोयलांचल का स्वर्ग कहे जाने वाले मैथन बांध में इन दिनों सैलानियों की लापरवाही के कारण गंदगी का अंबार लगना शुरु हो गया है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित मैथन डैम प्रकृति की गोद में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है. यहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी आते हैं और जमकर लुत्फ उठाते हैं.

देखें पूरी खबर

मैथन डैम में दिसंबर और जनवरी महीने में दूर दूर से सैलानी पिकनिक और नौका विहार करने आते हैं. इस दौरान सैलानी यहां खाना बनाते हैं और खाते हैं. इस दौरान प्लास्टिक का ग्लास और थर्माोकोल के पत्ते डैम के आसपास छोड़कर चले जाते हैं, जिससे डैम का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. आसपास के इलाके में रहने वाले जानवर भी चारा खाने यहां चले आ रहे हैं और प्लास्टिक्स, थर्मोकोल के बने चीजों को खा जा रहे हैं, जिससे जानवरों को भी नुकसान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:-धनबाद: पीके राय कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ, सफाई की दिलाई गई शपथ

मैथन डैम की देखरेख का जिम्मा दामोदर वैली कॉर्पोरेशन का है. डीवीसी अगर डैम के किनारे डस्टबिन की व्यवस्था कर दे, तो यहां काफी हद तक गंदगी होने से रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details