धनबाद: शहर की सड़कों का बुरा हाल है. नेशनल हाइवे बरवाअड्डा किसान चौक से धनबाद में प्रवेश करने वाली सड़क की स्थित इन दिनों बदlर हो गई है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण छोटे वाहनों को परेशानी उठानी पड़ रही है, आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
Dhanbad News: सड़कों पर गड्ढे से लोग हो रहे हादसे का शिकार, पथ निर्माण विभाग बारिश रुकने का कर रही इंतजार! - झारखंड न्यूज
नेशनल हाइवे बरवाअड्डा किसान चौक से धनबाद आने वाली सड़क जर्जर हालत में है. सड़कों पर गड्ढे से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं लेकिन पथ निर्माण विभाग इसे मरम्मत करने के लिए बारिश रुकने का इंतजार कर रही है.
Published : Sep 18, 2023, 2:13 PM IST
|Updated : Sep 18, 2023, 3:16 PM IST
शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है, पूजा को लेकर काफी कम समय बचा है. ऐसे में अगर सड़कें दुरुस्त नहीं होने पर अधिक हादसों की संभावना बढ़ सकती है. क्योंकि पूजा के दौरान सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा गाड़ियां दौड़ती हैं. वहीं सड़क दुरुस्त कराने को लेकर पथ निर्माण विभाग बारिश का रोना रो रही है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी बारिश कम होने के बाद सड़क दुरुस्त कराने की बात कह रही है.
जानकारों की मानें तो तीन माह पहले ही श्रमिक चौक से बरवाअड्डा किसान चौक तक सड़क निर्माण को लेकर टेंडर हुआ था. संवेदकों द्वारा देर से कार्य शुरू किए जाने पर निर्माण का काम आधा अधूरा में लटका पड़ा है, अब बारिश का मौसम भी चल रहा है. जिसको लेकर भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऊपर से काम में भी देरी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. खराब सड़क और जल जमाव से राहगीर परेशान हैं. किसान चौक के समीप मुख्य गेट के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिसमें रोजाना इक्का दुक्का ऑटो पलट जा रही है, मोटरसाइकिल सवार भी अक्सर गिर कर घायल हो रहें हैं. रानी बांध के पास जल जमाव की वजह से काफी परेशानी है. बरटांड़ से पहले सीडी सिंह कालोनी के पास कलवर्ट निर्माण की वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी हैं. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये हैं, जिससे यातायात में काफी कठिनाई हो रही है.
इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश प्रसाद ने कहा कि बारिश की वजह से काम में देरी हो रही है. दुर्गा पूजा तक धनबाद शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त कर करने का भरोसा दिलाया है. वहीं रानी बांध के समीप महीनों से सड़क खराब और जल जमाव के सवाल पर कहा कि आईएसएम के द्वारा तालाब भरने की वजह से सारा पानी सड़क पर जमा हो रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से काम में दिक्कत आ रही है. नगर निगम की मदद से वहां भी जल्द समस्या का सामाधान कर दिया जाएगा.