धनबाद: अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई. जिसमें वाहन का शीशा टूट गया. वाहन के ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई है. घटना की शिकायत पुलिस से की गई है.
पुटकी थाना क्षेत्र के एसएनआर आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंपिंग साइड पर बुधवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोल दिया. वॉल्वो वाहन के ड्राइवर मो. जशीम को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद अपराधियों ने करीब 100 लीटर से अधिक डीजल लूट लिए. ड्राइवर के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने वॉल्वो वाहन पर फायरिंग की. ड्राइवर के साथ मारपीट भी की. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. मारपीट के दौरान ड्राइवर को हाथ में गंभीर चोट लगी है.
घटना की शिकायत पीड़ित कर्मियों ने पुटकी पुलिस से की. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घायल जसीम ने बताया कि आउटसोर्सिंग में वोल्वो गाड़ी संख्या JH10CS 7283 का चालक हूं. पहला ट्रिप लेकर आउटसोर्सिंग से ओबी डंप करने गया था. इस दौरान अचानक 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी पहुंच गए. अपराधी अपने हाथों में गैलन और पाइप भी लिए हुए थे.
ड्राइवर ने कहा कि अपराधियों ने उसे गाड़ी से उतारकर पिस्टल सटाकर डीजल निकाल लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. अपराधियों के द्वारा की गई फाइरिंग में गाड़ी का शीशा टूट गया. हल्ला सुनकर कंपनी के अन्य लोग पहुंच गए. जिससे अपराधी भाग खड़े हुए. घटना की शिकायत पुटकी थाना की पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-