धनबाद:जिले में बुधवार कोउपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने सेंट्रल हॉस्पिटल को 30 जुलाई तक डायलिसिस सेंटर को पूरी तरह से कार्यरत करने का आदेश दिया है. साथ ही डायलिसिस सेंटर पर चिकित्सक एवं कर्मियों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
डायलिसिस सेवा की जाए शुरू
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के डायलिसिस उपचार के लिए अशर्फी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर को दो बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव और डायलिसिस उपचार के लिए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आवश्यक है कि जिला स्तर पर अन्य उपलब्ध सुविधाओं का भी कार्यान्वयन सुचारू रूप से हो.
धनबाद: सेंट्रल अस्पताल में 30 जुलाई तक डायलिसिस सेवा होगी चालू, DC ने दिया आदेश - धनबाद में डायलिसिस सेवा चालू
धनबाद जिले में बुधवार को उपायुक्त ने सेंट्रल अस्पताल में 30 जुलाई तक डायलिसिस सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है. इसी के साथ डायलिसिस सेंटर पर चिकित्सक और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: एसडीएम और चैंबर के बीच बैठक में बनी सहमति, शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें
डायलिसिस सेंटर का काम शुरू करने का आदेश
इसी के साथ उपायुक्त ने कहा कि सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जो फिलहाल बंद है. इसलिए इसे अविलंब क्रियाशील बनाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) की उपधारा (V), (VIII), (XI) और (XVIII) के तहत सीएमएस, बीसीसीएल, सेंट्रल अस्पताल को डायलिसिस सेंटर 30 जुलाई तक पूरी तरह से कार्यरत करने का आदेश दिया.