धनबादः शहर में दो दोस्तों द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है, जिसमे एक कि मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों ने पहले जहर खाया फिर बाद में एक ने फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार बलियापुर सिंदरी बाईपास रोड के समीप ढांगी बस्ती स्थित आंगनबाड़ी में दो दोस्तों ने सुसाइड की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय सनी अपने चाची के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में ही रहता था. उसका 33 वर्षीय दोस्त अंगद पास में ही रहता था. अंगद खाना खाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र अपने दोस्त से मिलने गया. उस वक्त सनी की चाची आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद नहीं थी.
दोनो ने काफी देर बातचीत की. आंगनबाड़ी केंद्र में ही दोनों के द्वारा जहर खाने की बात कही जा रही है. अंगद की बहन उसे खोजते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची.