जानकारी देते डीटीओ राजेश कुमार सिंह धनबाद: डीसी वरुण रंजन लगातार विभागों की समीक्षा कर रहें हैं. विशेषकर राजस्व संग्रह को लेकर कोई भी कोताही देखने के मूड में नहीं हैं. हर विभाग को राजस्व संग्रह में तेजी लाने के निर्देश डीसी ने दिया है. जिसके बाद विभागीय अधिकारी रेस हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:अवैध कोयला कारोबार को लेकर धनबाद डीसी ने की छापेमारी, भाग निकले कोयला तस्कर
परिवहन पदाधिकारी ने क्या कहा:इसी क्रम में जिला परिवहन विभाग भी डीसी के निर्देश का पालन करने में जुट गया है. विशेष अभियान चलाकर परिवहन विभाग ने 21 भारी वाहनों से करीब 8 लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली की है. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तोपचांची, बलियापुर, महुदा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 21 भारी वाहनों से आठ लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली की गई है.
इन चीजों की जांच की गई:विभिन्न थाना क्षेत्र में झारखंड समेत महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के करीब एक सौ से अधिक वाहनों की टैक्स, ओवरलोड, फिटनेस और ओवर साइज की जांच की गई.
कार्रवाई से हड़कंप:जांच के दौरान में 14 ट्रक, 6 हाइवा तथा एक ट्रेलर सहित 21 वाहनों से मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लगभग आठ लाख रुपये से अधिक फाइन वसूला गया. अधिकतर वाहनों ने ऑनलाइन फाइन जमा किया है. वहीं ओवरलोड गाड़ियों को जब्त कर संबंधित थाने में रखा गया है. डीटीओ ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आगे भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा. जिला परिवहन की इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
राजस्व वसूली को लेकर अधिकारी रेस:गौरतलब है कि गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा और धनबाद सीओ प्रशांत लायक के वेतन पर डीसी ने रोक लगा दी है. राजस्व वसूली में कोताही बरतने के आरोप में इन पर यह कार्रवाई की गई है. डीसी की इस कार्रवाई के बाद राजस्व वसूली में विभागीय अधिकारी रेस हो चुके हैं.