धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र महुदा मोड़ के समीप खड़े 12 चक्का ट्रक को अपराधी चोरी कर फरार हो गए(truck theft in dhanbad ). घटना बुधवार रात्रि की बताई जा रही है. ट्रक चोरी कर ले जाते हुए तस्वीर घटना स्थल के बगल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. ट्रक मालिक भोला महतो बोकारो जिला के जोधाडीह चास का रहने वाले हैं. ट्रक चोरी होने की जानकारी मिलने पर महुदा थाना में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ट्रक के ड्राइवर सरफुद्दीन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही चाभी रखकर अपने घर कांड्रा चला गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनबादःपीडीएस चावल की कालाबाजारी(Black marketing of PDS rice in Dhanbad) के मामले में झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव सहित छह लोगों पर घनुवाडीह ओपी में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल झरिया के घनुवाडीह ओपी की पुलिस ने पीडीएस चावल से लदा एक ऑटो को पकड़ा था. जिसमे करीब दो क्विंटल साठ किलो चावल बोरियों में पैक कर के लोड था. वहीं मौके से घनुवाडीह पुलिस ने चावल सहित ऑटो चालक सहित एक युवक को पकड़ थाने ले आई. घनुवाडीह ओपी प्रभारी द्वारा मामले की सूचना पाकर मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने घनुवाडीह ओपी पहुंच जांच पड़ताल शुरू की. वहीं मौके पर एमओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वही इस पूरे मामले पर झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि झरिया में चल रहे पीडीएस चावल की कालाबाजारी की सूचना समय समय पर हमलोग के द्वारा जिला प्रशासन को दी जाती है. लेकिन मुझे ही आरोपी बना दिया गया यहां सब मिलीभगत है. वही मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता रत्नेश यादव की मार्केटिंग ऑफिसर से जमकर बकझक घनुवाडीह ओपी परिसर में हुई.