धनबादः सरायढेला के कोलाकुसमा के रहनेवाले जमसं कुंती गुट के नेता रंजीत सिंह के 22 वर्षीय इकलौते बेटे हेमंत सिंह का शव रविवार को देहरादून से उनके आवास पहुंचा. अपने पुत्र का शव देखकर मां स्मृति सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी सूचना मिलने के बाद पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.
धनबाद के छात्र की देहरादून में मौत, सड़क हादसे में गई थी जान - देहरादून में रोड एक्सीडेंट
धनबाद।सरायढेला के कोलाकुसमा के रहनेवाले हेमंत सिंह की देहरादून में मौत हो गई. हेमंत वहां रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार को उसके पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर मातम पसर गया.
मृतक हेमंत सिंह
इसे भी पढ़ें- बाइक सवार ने हाइवा में मारी टक्कर, नाजुक हालत में एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर
हेमंत सिंह उत्तराखंड में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार को वह अपने एक अन्य साथी विवेक के साथ बाइक से रोहिणी नई दिल्ली जा रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.