धनबाद:डीजीपी एमवी राव के आदेश और जांच के बाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कतरास थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण हांसदा, एएसआई शाहिद अंसारी और पुलिस जवान भागी उरांव को निलंबित कर दिया है. इन पर काम में लापरवाही, अनुशासनहीनता, निजी स्वार्थ एवं कार्य के दौरान ठीक से पुलिस की भूमिका न निभाने का आरोप है.
दरअसल, आमिर रईस नाम के एक शख्स ने डीजीपी एमवी राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कतरास थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे और कार्रवाई की मांग की गई थी. डीजीपी ने मामला पर संज्ञान लेते हुए धनबाद पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने किया विकास उत्सव का उद्घाटन, 21 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया वितरण
क्या था वीडियो में
डीजीपी और मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट को टैग किए गए वीडियो में कतरास मस्जिद पट्टी के रहनेवाले तथाकथित कांग्रेस नेता जावेद रजा तलवार और पिस्टल लहराते और मारपीट में शामिल दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले पर डीजीपी ने धनबाद पुलिस को जांच के आदेश दिए थे. जांच में यह बातें सामने आई थी कि जावेद रजा पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कतरास थाने में 6 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.