धनबाद: एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने झरिया थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर
एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली थी. कुछ बिंदुओं पर ध्यान भी आकृष्ट कराया गया था. उन्हीं बिंदुओं पर झरिया थाना की पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. इस दौरान उन्होंने झरिया पुलिस के कार्यों की सराहना की.