धनबाद: कोयलांचल में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह से ही सब्जी मार्केट में जमकर कालाबाजारी हो रही थी. ऊंचे दामों पर आलू, प्याज, सब्जी और फल को बेचा जा रहा था, जिसकी खबर ईटीवी भारत में चलने के बाद धनबाद एसडीएम वहां पहुंचे और दुकानदारों को चेतावनी दी.
लॉकडाउन की घोषणा
पीएम मोदी की अपील पर धनबाद में रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया. ऐसा लग रहा था जैसे धनबाद ठहर गया हो. देर रात सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन की ओर से लॉकडाउन की घोषणा की गई. बावजूद इसके सुबह से ही धनबाद में लॉकडाउन का असर नहीं दिखा और लोग खासकर राशन दुकानों में और सब्जी मार्केट में अप्रत्याशित भीड़ के साथ जमा हो गए, जिसके बाद सब्जी मार्केट में दुकानदारों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-दुमका में आवश्यक सामानों की व्यवस्था में लगे लोग, कालाबाजारी शुरू
सब्जियों के दाम देखते ही देखते आसमान छूने लगे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद धनबाद एसडीएम हरकत में आए और खुद सब्जी मार्केट पहुंचकर दुकानदारों की जमकर क्लास लगाई. धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अपने दुकानों के आगे एक बोर्ड लगाने को कहा जिस पर सब्जियों के दाम अंकित हो और ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
पैनिक होने की नहीं है जरूरत
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्रॉब्लम की वजह से मास्क और सैनिटाइजर नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन आने वाले एक-दो दिनों के अंदर इसकी कमी नहीं होने दी जाएगी. एसडीएम ने लोगों कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास सारे सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जो रोजमर्रा के लिए जरूरी है.