धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से घायल आरपीएफ जवान रंजीत कुमार की मौत इलाज के दौरान सोमवार (24 अप्रैल) को हो गई. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके दोनों पैर कट चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना धनबाद के बरमसिया रेलवे फाटक के पास हुई.
Dhanbad में ट्रेन की चपेट में आया आरपीएफ जवान, इलाज के दौरान मौत - RPF Jawan Ranjeet Kumar Died in Dhanbad
ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के आरपीएफ जवान की इलाज के दौरान धनबाद में मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें:Crime News Dhanbad: बीसीसीएल कर्मी की हत्या, दुकान के पास से बरामद हुई लाश
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा:प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के बाद जवान रंजीत बुरी तरह से घायल हो गया था. धनबाद-हावड़ा रेलखंड के पूर्वी केबिन बरमसिया ओवरब्रिज के समीप जवान ट्रेन की चपेट में आ गया था. जिसमें उनके दोनों पैर कट गए थे. स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि एंबुलेंस को घटना के बाद फोन किया गया था. समय पर पहुंचा नहीं. बाद में मौजूद जनों ने टोटो से लेजाकर जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जवान रंजीत कुमार की पोस्टिंग गया बिहार में थी. जहां से वह ट्रेन के माध्यम से सोमवार को धनबाद पहुंचा था.
हादसे की वजह क्या है, इस बात की सही जानकारी अभी तक नही हो सकी है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में उसे नींद आ गई. जिससे यह घटना घटी. संभवत: धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह चलती गाड़ी से आउटर सिग्नल पर उतरने का प्रयास किया, जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गया.
परिजनों को दे दी गई सूचना:आरपीएफ जवान की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया जाएगा. पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में आरपीएफ की टीम जुटी है. घटना के बाद आरपीएफ जवानों में भी शोक का माहौल है.