धनबादः कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लॉडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. पूरे देश मे अब लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा. इस विकट परिस्थिति में गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के साथ उत्पन्न भोजन की समस्या को लेकर कई संस्था द्वारा जगह जगह भोजन की व्यवस्था की गई है.
बाघमारा के कतरास स्थित राजेन्द्र सेवा संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. इस व्यवस्था का लाभ आस-पास के सैकड़ों लोगो को रोजाना मिल रहा है.
संस्थान के कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को भोजन तो कराया जाता ही है, साथ ही आस-पास के मुहल्ले में भी जाकर संस्थान के सदस्यों द्वारा डब्बा बन्द भोजन का वितरण किया जाता है.