झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः गरीबों के लिए वरदान बना राजेन्द्र सेवा संस्थान, प्रतिदिन हजारों लोगों दिया जा रहा भोजन

झारखंड में कोरोना संकट के बीच गरीबों की मदद के लिए अनेक वर्ग सामने आ रहे हैं. इनकी पहल से राज्य के अनेक जिलों में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. धनबाद में भी राजेन्द्र सेवा संस्थान समर्पण भाव से कार्य कर रहा है.

By

Published : Apr 15, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 3:47 PM IST

राजेन्द्र सेवा संस्थान
राजेन्द्र सेवा संस्थान

धनबादः कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लॉडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. पूरे देश मे अब लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा. इस विकट परिस्थिति में गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के साथ उत्पन्न भोजन की समस्या को लेकर कई संस्था द्वारा जगह जगह भोजन की व्यवस्था की गई है.

गरीबों के लिए वरदान बना राजेन्द्र सेवा संस्थान.

बाघमारा के कतरास स्थित राजेन्द्र सेवा संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. इस व्यवस्था का लाभ आस-पास के सैकड़ों लोगो को रोजाना मिल रहा है.

संस्थान के कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को भोजन तो कराया जाता ही है, साथ ही आस-पास के मुहल्ले में भी जाकर संस्थान के सदस्यों द्वारा डब्बा बन्द भोजन का वितरण किया जाता है.

फिलहाल यह व्यवस्था आज तक ही है. आगे के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार फिर से इन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःअफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस

संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि देश मे जब भी कोई विपदा आई है तो उनकी यह संस्थान लोगो की मदद करती आई और आगे भी करती रहेगी.

लॉकडाउन में हजारों लोगो को प्रतिदिन भोजन समाज के लोगों के सगभागिता से करवाए हैं. सभी समाजिक लोगों ने बढ़चढ़कर आगे आकर मदद करने का काम किया है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details