झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CII IGBC GREEN RATING: धनबाद रेलवे स्टेशन को मिला गोल्ड रेटिंग, कोचिंग डिपो को मिला भारत में पहला स्थान - कोचिंग डिपो को पहला स्थान

धनबाद रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग मिला है. साथ ही कोचिंग डिपो को भारत में पहला स्थान हासिल हुआ है. सीआईआई आईजीबीसी द्वारा धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. Dhanbad Railway Station got Gold Rating.

Dhanbad Railway Station got Gold Rating for first position in Coaching Depot in India
धनबाद रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग मिला

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 11:06 PM IST

धनबाद रेलवे स्टेशन को मिला गोल्ड रेटिंग

धनबादः सीआईआई आईजीबीसी द्वारा धनबाद कोचिंग डिपो को देश में पहला स्थान और धनबाद रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्राप्त हुआ है. पूरे देश भर में गोल्ड रेटिंग में धनबाद कोचिंग डिपो को पहला स्थान हासिल किया है.

मंगलवार को आईजीबीसी के अध्यक्ष उज्ज्वल चक्रवर्ती और उपाध्यक्ष रंजोत कुमार के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान डीआरएम कमल किशोर सिन्हा को शील्ड देकर सम्मानित किया. गोल्ड रेटिंग मिलने के बाद धनबाद रेल मंडल के सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. वहीं आईजीबीसी ने गोल्ड रेटिंग के बाद आगे प्लेटेनियम रेटिंग के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत प्रयास करने का रेलवे अधिकारियों से अपील की है.

आईजीबीसी-सीआईआई ने भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से हरित अवधारणाओं को अपनाने की सुविधा के लिए ग्रीन रेलवे स्टेशन रेटिंग प्रणाली विकसित की है. रेलवे में स्टेशन संचालन और रखरखाव के कारण प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव कम करने की दिशा में यह पहल की जा रही है. रेटिंग प्रणाली जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा दक्षता, और जीवाश्म ईंधन का कम उपयोग जैसे मानकों पर रेटिंग तय की जाती है. इसी क्रम में ग्रीन रेलवे रेटिंग प्रणाली के तहत सीआईआई आईजीबीसी ने धनबाद रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग दी है जबकि धनबाद कोचिंग डिपो को भारत में गोल्ड रेटिंग में पहला स्थान मिला है.

आईजीबीसी के अध्यक्ष उज्ज्वल चक्रवर्ती ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गोल्ड रेटिंग कोचिंग डिपो और धनबाद स्टेशन ने हासिल कर ली है. अब इन्हें प्लेटेनियम रेटिंग हासिल करने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंंने धनबाद रेल मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि आईजीबसी की गोल्ड रेटिंग मामले में धनबाद कोचिंग डिपो सबसे पहला है. यह धनबाद रेल मंडल के लिए गौरव की बात है. गोल्ड रेटिंग में को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है, बिजली की खपत पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिए, वाटर रिसाइकलिंग, वेस्ट डिस्पोजल जैसे कार्यों को किया जाता है. अब प्लेटेनियम के लक्ष्य हासिल करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details