झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः टाना भगतों के आंदोलन को लेकर DRM की पीसी, कहा- रेलवे का कोई लेना-देना नहीं - धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा

टाना भगतों का रेल रोको आंदोलन के चलते हो रही परेशानियों को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की समस्या है इससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं है

dhanbad railway drm press conference, टाना भगतों के आंदोलन को लेकर DRM ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
डीआरएम ऑफिस

By

Published : Sep 3, 2020, 9:26 PM IST

धनबाद:टाना भगत समुदाय की ओर से टोरी स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद रेलवे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की समस्या है इससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं है. जल्द से जल्द राज्य सरकार इस समस्या का समाधान निकालें.

देखें पूरी खबर

बस से भेजे गए यात्री
बता दें, कि टाना भगत समुदाय की ओर से रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद बुधवार शाम को ही राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज में ही रोक दिया गया है. कल शाम से ही राजधानी एक्सप्रेस डालटेनगंज में रुकी हुई है. रेल यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से तमाम रेल यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे की ओर से की गई और राज्य सरकार के सहयोग से बसों का इंतजाम कर सभी यात्रियों को रांची भेजा गया. धनबाद डीआरएम ने कहा कि तमाम वह प्रयास किए गए हैं जिससे रेल यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.

और पढ़ें- जांच का 15वां दिन : रिया के पिता से सीबीआई, भाई से ईडी की पूछताछ

धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 3 सितंबर को रांची से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी के रास्ते दिल्ली भेजा गया. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्रालय से गंगा दामोदर एक्सप्रेस और गंगा सतलज एक्सप्रेस को चलाने का आग्रह भी धनबाद रेल मंडल की ओर से भेजा गया है. संभव है कि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय राज्य सरकार से बात कर इसकी भी हरी झंडी देगी. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए अभी सिर्फ स्लीपर और एसी कोच में ही यात्रियों को यात्रा करनी पड़ेगी क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए रेल को चलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details