धनबाद:टाना भगत समुदाय की ओर से टोरी स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद रेलवे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की समस्या है इससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं है. जल्द से जल्द राज्य सरकार इस समस्या का समाधान निकालें.
बस से भेजे गए यात्री
बता दें, कि टाना भगत समुदाय की ओर से रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोके जाने के बाद बुधवार शाम को ही राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज में ही रोक दिया गया है. कल शाम से ही राजधानी एक्सप्रेस डालटेनगंज में रुकी हुई है. रेल यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से तमाम रेल यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे की ओर से की गई और राज्य सरकार के सहयोग से बसों का इंतजाम कर सभी यात्रियों को रांची भेजा गया. धनबाद डीआरएम ने कहा कि तमाम वह प्रयास किए गए हैं जिससे रेल यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.