धनबादः धनबाद रेल मंडल के डीजल और विद्युत रनिंग कैडर और उनके पर्यवेक्षकों के कैडर मर्जर की स्थितियों को निर्धारित करने के लिए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संबंधित शाखा अधिकारियों और मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के कक्ष में सम्पन्न हुई. बैठक में वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) धनबाद हरिशंकर प्रसाद और सहायक कार्मिक अधिकारी त्रिलोकी नाथ वर्मा ने कैडर से जुड़ी आवश्यक सूचनाएं सदस्यों के सामने रखीं.
रोस्टर के औसत का रखा जाए ख्याल
वहीं, बैठक में ईसीआरकेयू की तरफ से अपर महामंत्री मो. जियाउद्दीन की अगुवाई में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश और केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा ने मर्जर की परिस्थितियों और विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे. इस दौरान ईसीआरकेयू ने स्पष्ट किया कि यह ध्यान रखा जाए कि इस मर्जर प्रक्रिया के कारण किसी भी रनिंग कर्मचारी के हितों की हानि न हो. वहीं, जिन लोगों के पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है, उन्हें अपने कैडर में पहले पदोन्नति दे दी जाए. इसके बाद ही उनका मर्जर किया जाए. इसके साथ ही विभिन्न रोस्टर के औसत का भी ख्याल रखा जाए. सभी की वरीयता रेल प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार तय किया जाए.