झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में प्राप्त किया प्रथम स्थान, 26.69 मिलियन टन हुई ढुलाई - धनबाद मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में भारतीय रेल में प्रथम स्थान हासिल किया

कोरोना महामारी (corona pandemic) में भी धनबाद मंडल (dhanbad mandal) ने माल लदान (freight transportation) के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. पिछले वर्ष से 66.46 प्रतिशत अधिक माल ढुलाई (freight transportation) कर जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है.

dhanbad railway division got first position in freight transportation
धनबाद मंडल

By

Published : Jun 1, 2021, 9:56 PM IST

धनबादःकोरोना महामारी (corona pandemic) के बावजूद धनबाद मंडल (dhanbad mandal) ने माल लदान (freight transportation) के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. दरअसल मंडल ने भारतीय रेल (indian railway) के सभी मंडल में एक बार फिर से प्रथम स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम 2 माह अर्थात अप्रैल और मई 2021 में की गई माल ढुलाई (freight transportation) से प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें-11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य



धनबाद मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने धनबाद मंडल की इस गौरवमयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस कठिन परिस्थिति के बावजूद माल ढुलाई में यह प्रदर्शन हमारे रेलकर्मियों की कर्तव्य के प्रति लगन को दर्शाता है. उन्होंने धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. महाप्रबंधक ने कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान करने में सहायक होगा.

अप्रैल और मई 2021 में धनबाद मंडल की ओर से भारतीय रेल के सभी मंडलों की अपेक्षा सर्वाधिक माल लदान करते हुए कुल 26.69 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई. यह लदान पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के प्रथम 2 माह (अप्रैल और मई, 2020) में की गई माल ढुलाई से 66.46 प्रतिशत अधिक है. माल ढुलाई (freight transportation) के साथ-साथ इससे प्राप्त होने वाली आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है. चालू वित्त वर्ष (2021-22) के प्रथम 2 माह में माल ढुलाई से 3491 करोड़ की आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वित्त वर्ष (2020-21) की समान अवधि में प्राप्त आय की तुलना में लगभग 120 प्रतिशत अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details