झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेनों में आग लगने की घटना के बाद धनबाद रेल मंडल सतर्क, रेल यात्रियों से सजग रहने की अपील, छठ पूजा को लेकर रेल कर्मियों को दिए गए ये निर्देश - अर्घ्य को लेकर छठ घाट

Dhanbad Railway Division alert. धनबाद रेल मंडल ट्रेनों में आग लगने की घटना को लेकर गंभीर है. इसे लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन के रेल अधिकारियों ने यात्रियों से सजग रहने और विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही छठ पूजा को लेकर रेल कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

Incident Of Fire In Trains
Dhanbad Railway Division Alert

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 3:43 PM IST

ट्रेनों में आग लगने की घटना को रोकने और छठ पूजा को लेकर रेलवे की तैयारी की जानकारी देते धनबाद रेल मंडल के अधिकारी.

धनबादः ट्रेनों में आग लगने की घटना के बाद रेलवे काफी सतर्कता बरत रहा है, लेकिन यात्रियों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सबसे पहले तो ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ लेकर ट्रेन में सफर बिल्कुल भी ना करें. यदि कोई भी ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना फौरन रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर दें या रेलवे के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, आरपीएफ या जीआरपी को दें. रेलवे उस जानकारी पर फौरन एक्शन में लेगा. धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने रेल यात्रियों से यह अपील की है. अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे जीएम ने किया धनबाद में रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, ट्रेन हादसों पर कहा- यात्रियों को जागरूक होने की जरूरत

सुरक्षित सफर के लिए रेल यात्रियों को जागरूक होने की जरूरतः अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में छठ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. सुरक्षित सफर के लिए यात्रियों को भी जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम कितने भी सुरक्षा के उपाय कर लें, लेकिन बिना यात्रियों के जागरूक हुए हम सफल नहीं हो सकते हैं. ट्रेनों में मोबाइल की चार्जिंग के लिए उपलब्ध सॉकेट में सिर्फ मोबाइल ही चार्ज कराना चाहिए. इसका उपयोग दूसरी किसी इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए नहीं करना चाहिए. यात्री खुद भी विस्फोटक और ज्वलनशील सामाग्री ले कर सफर ना करें. यदि ऐसी किसी चीज पर यात्रियों को नजर पड़ती है तो अपनी और अन्य लोगों की जान बचाने के लिए फौरन रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें. आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करें. रेलवे तुरंत एक्शन मोड में आएगी. रेलवे अपनी ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रही है, लेकिन यात्रियों को भी जागरूक होने की जरूरत है.

छठ घाट के किनारे पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों के पास ट्रेनों की स्पीड कम की जाएगीः वहीं सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ छठ घाट पड़ते हैं. लोग अर्घ्य को लेकर छठ घाट जाते हैं. चीरूडीह, पहाड़पुर, चौबे, बरका और खिलाड़ी इन स्टेशनों के आसपास छठ घाट हैं. पूजा के दौरान लोगों का आवागमन भी होता है. पहला अर्घ्य 19 नवंबर को है. इस दिन शाम को 3:00 बजे से लेकर अगले दिन 20 तारीख की सुबह 10:00 बजे तक शार्प लुक आउट और कंटीन्यूअस विजिटिंग का आदेश जारी किया गया है. इसके तहत ट्रेनों की स्पीड कम की गई है. ट्रेनों की स्पीड इस दौरान आधी रहेगी. ट्रेन का ड्राइवर इस बात का ख्याल रखेगा कि किसी तरह का कोई हादसा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details