धनबाद: रेलवे जमीन पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के घरों और दुकानों को रेलवे प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. रेलवे की इस कार्रवाई से कई परिवार बेघर हो गए. उन्हें अब अपने आशियाने के साथ-साथ रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है. रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. वे सरकार से आशियाने के लिए जमीन और रोजगार मुहैया कराने की मांग लोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:देवघर बाबा मंदिर के पास चली जेसीबी, कई जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण, अचानक कार्रवाई की जानें वजह
कई स्थानों पर चला बुलडोजर: रेलवे प्रशासन की यह कार्रवाई धनबाद के हिल कॉलोनी भिश्ती पाड़ा में हुई है. रेलवे की ओर से धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे क्वार्टर के आसपास अवैध अतिक्रमण करने वाले झुग्गी-झोपड़ी और दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रेलवे अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुलडोजर चला रही है.
क्या कहते हैं प्रभावित लोग: वहीं रेलवे की कार्रवाई से प्रभावित हुए लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से यहां पर रहते हुए अपनी रोजी रोटी चला रहे थे, लेकिन आज तक कभी इतना बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान देखने को नहीं मिला है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से हम सभी परिवार के बीच रोजी-रोटी की संकट आ जाएगी. रेलवे के द्वारा हम सभी गरीबों को बसाने का नहीं बल्कि उजाड़ने का काम किया जा कर रहा है. जबकि सरकार ने कई लाभकारी योजनाओं को गरीबों के हित में बताया गया है. सरकार पहले बसाने की बात करती है, उसके बाद उजाड़ने का काम किया जाता है.
मोदी जी का दिया अनाज कहां बनाएं: महिलाओं का कहना है कि हमारा आशियाना उजाड़ दिया गया. हम दुधारू पशुओं को रख कर जीवन यापन करते हैं. अपनी पशुओं को अब रखने के लिए हमारे पास अब जगह नहीं है. उन पशुओं को क्या हम खुले में छोड़ दें, या सड़क पर ले जाकर बांध दें. महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने खाने के लिए अनाज दिया, लेकिन उस अनाज को हम आखिर कहां बनाकर अपने और बच्चों को खिलाएं.