धनबाद:झारखंड में नई नियोजन नीति का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से 11 जून से 31 दिवसीय आंदोलन जारी है. इस महाआंदोलन के प्रथम चरण में 25 मई तक राज्य के सभी 81 विधायक और 14 सांसदों से लिखित तौर पर छात्रों के द्वारा समर्थन मांगे जा रहे हैं. इसी क्रम में बड़ी संख्या में छात्र धनबाद के सांसद पीएन सिंह के आवास पहुंचे. छात्रों के द्वारा सांसद आवास का घेराव भी किया गया. छात्र करीब 1 घंटे तक आवास के सामने धरने पर बैठे रहे.
ये भी पढ़ें:बजरंगबली ने दिलाई है कर्नाटक में जीत, 2024 में करेंगे दिल्ली फतह: इरफान अंसारी
छात्रों ने लगाए पीएन सिंह के खिलाफ नारे:छात्रों ने पीएन सिंह पर आरोप लगाया बताया कि उनलोगों से मिलने में सांसद ने काफी देर लगाई. बाद में छात्रों को बुलाया और वार्ता भी की. छात्रों ने कहा कि उनके द्वारा 60-40 नियोजन नीति को लेकर गोलमटोल जवाब दिया गया. सांसद द्वारा कहा गया कि यह पार्टी आलाकमान का मामला है. पार्टी आलाकमान ही इस मामले पर निर्णय लेगी. हम अपना कोई व्यक्तिगत राय इस पर नहीं दे सकते हैं. इसके बाद छात्र उनके आवास पर ही डटे रहे. छात्रों ने सांसद आवास के सामने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इसके साथ ही बाहरी सांसद नाय चलतो के नारेबाजी भी की गई.
सांसद विधायक के पहचान का सही समय:इस दौरान उनके प्रतिनिधिमंडल, पुलिस और छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई. वहीं अजीत महतो ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों की 60-40 नीति नियोजन नीति को लेकर समर्थन पत्र लिया जा रहा है. कहा कि सांसद पीएन सिंह का इस मामले में कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. कहा कि अब समय आ गया है जब राज्य के सभी विधायक और सांसदों की पहचान सही-सही की जा सके.