धनबाद: जिला पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद कोयला चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बता दें कि तिसरा थाने की पुलिस ने कोयला लोड एक हाइवा को जब्त किया है. वहीं, हाइवा का ड्राइवर भगाने में कामयाब रहा. साथ ही पुलिस ने अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
धनबादः पुलिस ने अवैध कोयला लोड हाइवा किया जब्त, FIR दर्ज - धनबाद में कोल माफिया का आतंक
धनबाद पुलिस ने एमओसीपी में छापेमारी की. इस दौरान अवैध कोयला लोड एक हाइवा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि हाइवा मालिक और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर
पुलिस के अनुसार झरिया बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर एमओसीपी में छापेमारी की गई. इस दौरान एक हाइवा को जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि हाइवा में अवैध कोयला लोड था, लेकिन मौके से चालक भागने में कामयाब रहा. हाइवा मालिक और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हर हाल में कोयला चोरी पर लगाम लगाई जाएगी. अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.