झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती, JCB लेकर पहुंची पुलिस

धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के आवास की कुर्की जब्ती की जा रही है. प्रिंस खान के भाई गोपी खान के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में ये कार्रवाई की जा रही है.

Wasseypur gangster Prince Khan
Wasseypur gangster Prince Khan

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2023, 3:42 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: जिले के वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू है. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में पुलिस जेसीबी लेकर कुर्की की कार्रवाई करने प्रिंस खान के आवास पर पहुंची. बता दें कि प्रिंस खान के भाई गोपी खान के खिलाफ धनबाद न्यायालय ने कुर्की वारंट जारी किया है. जिसके अनुपालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम उसके अवास पहुंची है.

यह भी पढ़ें:दुबई में बैठकर गैंग चला रहे वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के मददगारों पर सर्जिक स्ट्राइक! पुलिस ने 62 बैंक अकाउंट्स करवाए फ्रीज

साल 2015 के एक मामले में गोपी खान फरार चल रहा है. इसे लेकर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए गोपी खान के आवास पर नोटिस और इश्तेहार भी चिपकाया गया. लेकिन गोपी खान न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम कुर्की जब्त की कार्रवाई कर रही है.

वासेपुर के कमर मखदूमि रोड स्थित प्रिंस खान और गोपी खान का आवास है. वहीं पुलिस और जिला प्रशासन की टीम कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए पहुंची है. जहां धनबाद अंचलाधिकारी सह नियुक्त मजिस्ट्रेट प्रशांत लायक और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात पांडेय भूली ओपी प्रभारी की मौजदूगी में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची है. मौके पर मौजूद पुलिस टीम के द्वारा आवास पर लगे ताले को तुड़वाया गया. इसके बाद आवास के अंदर प्रवेश कर सभी सामान निकाले जा रहे हैं.

जेसीबी से उखाड़े जाएंगे दरवाजे और खिड़कियां: मामले को लेकर अंचलाधिकारी सह नियुक्त मजिस्ट्रेट प्रशांत लायक ने कहा कि गोपी खान एक मामले में फरार चल रहा है. अदालत के द्वारा उसे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुआ, जिसे लेकर अदालत ने कुर्की वारंट जारी किया है. उसके अनुपालन को लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर मौजूद बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात पांडेय ने कहा कि साल 2015 के एक मामले में गोपी खान को अदालत ने सशरीर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया था. लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आवास में लगे दरवाजे और खिड़कियां को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई है. जेसीबी के द्वारा दरवाजे और खिड़की उखाड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details