धनबाद: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है. कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद क्षेत्र में निकल रहे हैं. साथ ही साथ पुलिस कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र को सेनेटाइज करने का काम भी कर रही है.
इसी कड़ी में धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों को अपनी देख-रेख में सेनेटाइज करने का काम किया. इस दौरान डीएसपी नितिन खण्डेलवाल, कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल रहे. कतरास थाना परिसर को खुद ग्रामीण एसपी और डीएसपी ने सेनेटाइज करने का काम किया. कतरास थाना क्षेत्र के थाना चौक,पचगढ़ी बाजार,कतरासगढ़, आकाशकिनारी सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया गया. साथ ही आस-पास के थाना क्षेत्रों को भी सेनेटाइज करने का निर्देश ग्रामीण एसपी ने दिया है.