झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने विभिन्न थाना को कराया सेनेटाइज, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील - corona virus

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. वहीं, ग्रामीण एसपी और डीएसपी ने सेनेटाइज करने का काम किया. इस दौरान लोगों से उन्होंने अपील की कि बिना काम के घर से बाहर न निकले.

Dhanbad police sanitized various police stations
धनबाद पुलिस ने विभिन्न थाना को कराया सेनेटाइज

By

Published : Apr 23, 2020, 12:04 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है. कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद क्षेत्र में निकल रहे हैं. साथ ही साथ पुलिस कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र को सेनेटाइज करने का काम भी कर रही है.

धनबाद पुलिस ने विभिन्न थाना को कराया सेनेटाइज

इसी कड़ी में धनबाद के ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने बाघमारा पुलिस अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों को अपनी देख-रेख में सेनेटाइज करने का काम किया. इस दौरान डीएसपी नितिन खण्डेलवाल, कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल रहे. कतरास थाना परिसर को खुद ग्रामीण एसपी और डीएसपी ने सेनेटाइज करने का काम किया. कतरास थाना क्षेत्र के थाना चौक,पचगढ़ी बाजार,कतरासगढ़, आकाशकिनारी सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया गया. साथ ही आस-पास के थाना क्षेत्रों को भी सेनेटाइज करने का निर्देश ग्रामीण एसपी ने दिया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आज सुनाई जाएगी सजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हैं दोषी

ग्रामीण एसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस कोरोना की लड़ाई में आगे बढ़कर काम कर रही है. कोरोना वायरस से कोई व्यक्ति संक्रमित न हो इसलिए लगातार क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरस से सभी का बचाव हो, कोरोना की महामारी न फैल सके यह लक्ष्य है. वहीं, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सही से पालन करे. इस बीमारी से बचने का सबसे बेहतर उपाय सोशल डिस्टेंस, लॉकडाउन का पालन करना है. साथ ही ये भी कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है, पुलिस इसके लिए सख्ती भी बरत रही है. वहीं, बहुत से लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सभी लॉकडाउन का पालन करें, आवश्यक कार्य हो तब ही घरों से बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details