धनबाद: बेरमो उपचुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. खासकर बेरमो विधानसभा क्षेत्र से सटे महुदा और बाघमारा के सीमा पर पुलिस ने तीन जगहों पर नाका बनाकर आने जाने वालों पर नजर रख रही है.
बेरमो उपचुनाव को लेकर धनबाद पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ी निगरानी - बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020
बेरमो उपचुनाव को लेकर धनबाद प्रशासन ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र से सटे तीन जगहों पर नाका बनाकर आने-जाने वालों पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश पर मुकदमे का कुणाल षाड़ंगी ने किया विरोध, कहा- सरकारी व्यवस्था का हो रहा दुरुपयोग
इसे लेकर धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि चुनाव संबंधी विशेष दिशा निर्देश के लिए सिटी एसपी आर राम कुमार बोकारो डीसी के साथ बैठक में शामिल हुए हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कुछ क्रिमिनल की लिस्ट बोकारो पुलिस ने सौंपी थी, जिस पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.